आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं Mohammad Shami , मिल रहे हैं इस बात के संकेत

Hanuman | Thursday, 27 Feb 2025 03:03:45 PM
Mohammad Shami may be out of ICC Champions Trophy, there are indications of this

खेल डेस्क। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अन्तिम ग्रुप मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। खबरों के अनुसार, संकेत मिल रहे हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। दो दिन के आराम के बाद टीम इंडिया नेट्स पर लौटी तो इसमें शमी ना तो नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे और ना ही उन्होंने फील्डिंग सेशन में हिस्सा लिया। 

सूत्रों की मानें तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल है। कयास ये भी लग रहे है कि ये स्टार गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है। अभ्यास सत्र में शमी जिस तरह से अपने दोनों घुटनों को स्ट्रैप करके रखते नजर आए वो कोई अच्छे संकेत नहीं हैं। 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ  आउट ऑफ कंट्रोल गेंदबाजी से शुरुआत करने के बाद शर्मी कुछ ही देर में मैदान से वापस चले गए। इस दौरान क्यास लगने लगे थे कि वह पूरी तरह फिट नहीं है। अब अब दो दिन के बाद जो अभ्यास सत्र हुआ उसने तो लगभग मोहर ही लगा दी कि शमी शायद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। 

मोहम्मद शमी पिंडली की चोट से परेशान
बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी पिंडली की चोट से परेशान है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले ओवर में शमी ने 5 वाइड फेंकी डाली थी। मोहम्मद शमी लम्बे समय से घुटने में परेशानी से भी जूझ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पांच विकेट लिए थे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.