खेल डेस्क। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम का चयन कर दिया गया है। इस टी-20 टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम की कप्तानी ए मजूमदार को सौंपी गई है। इस टीम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ को भी जगह दी गई है।
श्रीवत्स गोस्वामी को उप कप्तान बनाया गया है। मजूमदार को पिछले सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तानी से पुरस्कृत किया गया था। बंगाल को ग्रुप बी में तमिलनाडु, झारखंड, ओडिशा, असम और हैदराबाद के साथ रखा गया है। बंगाल टीम 10 जनवरी को ओडिशा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
बंगाल टीम: अनुस्तुप मजूमदार(कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मनोज तिवारी, एस चटर्जी, इशान पोरेल, ऋतिक रॉय चौधरी, विवेक सिंह, शाहबाज अहमद, अर्नब नंदी, मुकेश कुमार, आकाश दीप , मोहम्मद कैफ, अरित्रा चटर्जी, सुवनकर बल, डब्ल्यू चटर्जी, प्रियास रे बर्मन, कैफ अहमद, रविकांत सिंह।