Most T-20 Matches : पाकिस्तान के दिग्गज़ आलराउंडर शोएब मलिक 450वां ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे, ट्वेंटी-20 मैचों में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड इन 3 कैरेबियाई खिलाड़ियों के नाम ?

Samachar Jagat | Friday, 19 Nov 2021 02:23:21 PM
Most T-20 Matches :  Pakistan's legendary all-rounder Shoaib Malik is playing the 450th Twenty20 match, the name of these 3 Caribbean players for the most matches played in Twenty20 matches?

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के दिग्गज़ क्रिकेटर और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पाकिस्तान की ओर से अपना दम दिखाने वाले बेहतरीन आलराउंडर शोएब मलिक आज बांग्लादेश के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम का हिस्सा बने हैं। शोएब मलिक ने इस मैच में कदम रखते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। शोएब मलिक का ये ओवरआल 450वां ट्वेंटी-20 मैच है। शोएब मलिक सर्वाधिक ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। सबसे खास बात है कि उनसे ऊपर जो तीन खिलाड़ी हैं वे तीनों ही कैरेबियाई खिलाड़ी हैं। 

आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, 39 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने आईपीएल के पहले सीजन 2007 में भी अपने क्रिकेट का हुनर दिखाया है। तब वे दिल्ली डेयरडेविल टीम का हिस्सा बने थे। हालांकि 2008 में मुंबई अटैक के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में बैन लगा दिया गया था। शोएब मलिक ने अब तक 11133 रन बनाए हैं। साथ ही 152 विकेट भी हासिल किये हैं। 

ट्वेंटी-20 मैचों में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड के नाम पर है। पोलार्ड ने अब तक 573 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उनके जोड़ीदार और विंडीज टीम के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 512 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कैरेबियाई विस्फोट क्रिस गेल मौजूद हैं। गेल ने अब तक 453 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के रवि बोपरा हैं। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.