- SHARE
-
खेल डेस्क। दो दिनों बाद आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी होने वाली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इच्छा जताई है कि वह इस साल किस आईपीएल टीम की ओर से खेलना पसंद करेंगे।
चेन्नई में मिनी-ऑक्शन से पहले मैक्सवेल ने कहा कि वह आरसीबी के लिए खेलना पसंद करेंगे। ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब की टीम रिलीज कर चुकी है। इस टीम की ओर से मैक्सवेल का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
ग्लेन मैक्सवेल ने संवाददाताओं के सामने अपनी इस इच्छा का खुलासा करते हुए कहा कि वह आरसीबी में अपने आइडल एबी डिविलियर्स के साथ खेलना पसंद करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरसीबी में कप्तान विराट कोहली के साथ भी खेलना पसंद करेंगे। अब समय ही बता पाएगा कि मैक्सवेल को आरसीबी की ओर से खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।