इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल के माध्यम से भारतीय टीम में वापसी का सपना देख रहे थे, लेकिन अभी तक कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया है। अभी तक यह भी नहीं कहा जा सकता है कि इस साल आईपीएल का आयोजन होगा या नहीं।

इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि धोनी अब 2 जुलाई से अपनी ऑनलाइन कोचिंग प्रारम्भ करने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार भारत के सफल कप्तानों में शूमार धोनी 2 जुलाई को ऑनलाइन क्रिकेट एकेडमी लॉन्च करने वाले हैं। इसके माध्यम से हजारों युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महेन्द्र सिंह धोनी द्वारा शुरू की जा रही इस ऑनलाइन कोचिंग योजना के डायरेक्टर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिक कलिनन को बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके लिए 200 कोचों का चयन भी कर लिया गया है।