- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से अब वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से खेल चुके हैं। हालांकि वह अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को कप्तानी सौंपी गई है।
शिखन धवन को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की चयन समिति ने मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, नितिन राणा, उन्मुक्त चंद और जोंटी सिद्धू जैसे स्टार खिलाडिय़ों को भी अपनी टीम में जगह दी है।