- SHARE
-
खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोडऩे के अलावा बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 11 रन बनाने वाले विराट कोहली ने दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेल ये दोनों उपलब्धियां हासिल की। विराट कोहली के अब 424 अन्तरराष्ट्रीय मैचों में 22369 रन बना लिए हैं। जबकि लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 430 मैचों में 22358 रन बनाए थे।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। जिन्होंने 664 मैचों में 34357 रन बनाए हैं।