Oman v/s Scot : ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में सुपर-12 के क्वालीफाइंग मुकाबले में ओमान ने स्कॉटलैंड को जीत के लिए दिया 123 रनों का लक्ष्य, ओमान टीम में भारतवंशी जतिंदर सिंह का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा ?

Samachar Jagat | Thursday, 21 Oct 2021 09:38:04 PM
Oman v/s Scot: In the qualifying match of Super-12 in the Twenty20 World Cup, Oman gave Scotland a target of 123 runs to win, what was the performance of Indian-born Jatinder Singh in the Oman team?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज गुरुवार को दूसरे मैच में ओमान का सामना स्कॉटलैंड से अल अमीरात में हो रहा है। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 122 रन बनाए हैं। ओमान की ओर से सर्वाधिक 37 रनों की पारी आकिब इलियास ने खेली। वहीं ओमान टीम में शामिल ओपनर भारतवंशी जतिंदर सिंह ने आज निराश किया। पहले मैच में शानदार अर्धशतक और दूसरे मैच में 30 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले जतिंदर सिंह आज शून्य पर आउट हो गए। वहीं एक अन्य भारतवंशी कश्यप प्रजापति भी मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए। 

 

Oman post a score of 122 ????

Will their bowlers defend this total?#T20WorldCup | #OMNvSCO | https://t.co/G6nLQ2xnAO pic.twitter.com/mTPq192p1i

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, ओमान की ओर से मोहम्मद नदीम 25 रन और कप्तान जीशान मकसूद 34 रन टीम को संभालने की कोशिश की। संदीप गौड 5 रन, नसीम खुशी दो रन वहीं सूरज कुमार ने चार रनों की पारी खेली। 

स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवे ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 25 रन दिये। शरीफ और लीस्क ने 2-2 विकेट निकाले। वहीं मार्क वॉट के खाते में एक विकेट आया। स्कॉटलैंड की टीम पहले ही सुपर-12 में जगह बना चुकी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.