खेल डेस्क। फवाद आलम (109) की शानदार शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 378 रन बनाकर 158 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे।

फवाद ने 245 गेंदों पर 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। अजहर अली ने 151 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया। आठवें नंबर के बल्लेबाज फहीम अशरफ ने 84 गेंदों पर 64 रन बनाए।

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 59 गेंदों पर छह चौकों की सहायता से 33 रन बनाए। जबकि 11 नम्बर के बल्लेबाज यासिर शाह ने भी 38 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कासिगो रबाडा और केशव महाराज ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए। लुंगी नगिदी और नॉत्र्ज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।