- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर दुनिया के कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान भी शामिल हो गए हैं।
पाकिस्तान की साल 1992 की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान इमरान खान ने कहा कि भारत अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही विश्व की शीर्ष टीम बन रही है। इन दौरान उन्होंने खुद के देश की क्रिकेट टीम का भी जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही एक अच्छी टीम थी, लेकिन क्रिकेट सरंचना में सुधार नहीं हो पाने के कारण वह दुनिया में दबदबे वाली टीम नहीं बन सकी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत अपने ढांचे में सुधार कर दुनिया की शीर्ष टीम बन रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।