- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 11 जनवरी, 1973 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था।
राहुल द्रविड़ ने खेल के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी गिनती दुनिया के बड़े स्टार खिलाडिय़ों में होती है। आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन और 344 एकदिवसीय मैचों में 10889 रन बनाए। उन्होंने एकमात्र टी-20 अन्तरराष्ट्रीय मैच में 31 रन बनाए हैं।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट मैचों में सबसे अधिक गेंदें खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में 31,258 गेंदें खेली है। इस दौरान उन्होंने कुल 736 घंटे क्रीज पर गुजारे हैं। वहीं उन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच भी लपके हैं, ये विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली विश्व की सभी दस टीमों के खिलाफ शतक लगाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं।