ICC ODI rankings में हुआ बड़ा उथल-पुथल, इस स्थान पर आ गए हैं रोहित शर्मा

Samachar Jagat | Wednesday, 14 Aug 2024 03:31:21 PM
Rohit Sharma has come to the second position in the ICC ODI rankings

खेल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आज जारी हुई वनडे रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस रैंकिंग में फायदा मिला है। उन्होंने अब हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाडक़र दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। गिल अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी वनडे रैकिंग में पहले स्थान पर है, लेकिन रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। बाबर आजम के 824 और  रोहित के 765 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ हालिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

इस सीरीज के दौरान उन्होंने 157 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम को ये सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी थी। इस सीरीज में  श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। इससे वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.