खेल डेस्क। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने करीब डेढ़ साल के बाद अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

मैच फिक्सिंग का ऑफर मिलने की बात छिपाने पर लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शाकिब अल हसन ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 7.2 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेश गेंदबाज बन गए हैं।

उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने अनुभवहीन खिलाडिय़ों से भरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 122 रनों पर ही ढेर हो गई। शाकिब ने इससे पहले बांग्लादेश की ओर अन्तिम वनडे पाकिस्तान के खिलाफ पांच जुलाई, 2019 को खेला था।