- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच के परिणाम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने भविष्यवाणी की है।
दुनिया के दूसरे सबसे सफल स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने कहा कि पहले टेस्ट में शर्मनाक हार से भारतीय टीम अभी भी सहमी हुई होगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी धज्जियां उड़ा देगी।
एडिलेड में खेले गए दिन रात के टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस इस मैच की दूसरी पारी में तो विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम केवल 36 रन पर ही आउट हो गई ।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की प्रशंसा की है। वार्न ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन लम्बे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।