SL v/s WI 2nd Test : गाले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका का दबदबा, मैच के चौथे दिन धनंजय डि सिल्वा ने खेली 153 रनों की नाबाद शतकीय पारी, श्रीलंका के पास 279 रनों की बढ़त

Samachar Jagat | Thursday, 02 Dec 2021 06:36:29 PM
SL v/s WI 2nd Test: Hosts Sri Lanka dominated the Galle Test, Dhananjay de Silva scored an unbeaten century of 153 runs on the fourth day of the match, Sri Lanka had a lead of 279 runs

स्पोर्ट्स डेस्क। मेजबान श्रीलंका ने गाले टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 8 विकेट 328 रन बना लिये हैं। इस तरह मेजबान श्रीलंका के पास अब कुल बढ़त 279 रनों की हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज गुरुवार को श्रीलंका ने 46 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया जिसके बाद टीम ने धनंजय डि सिल्वा के नाबाद 153 रनों की शतकीय पारी की बदौलत दूसरी पारी में अपना स्कोर तीन सौ से ऊपर पहुंचा दिया है। धनंजय और एंबुलदेनिया अभी नाबाद हैं। विंडीज की ओर से वीरासामी पैरामॉल ने 3 विकेट लिये वहीं रोस्टन चेज ने दो विकेट व क्रेग ब्रेथवेट के खाते में एक सफलता आई। 

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहे वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 253 रन बनाए थे। श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज पथुम निशांका 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। चरिथ असालांका 19 रन बनाकर पेरामॉल की गेंद पर बोनर को कैच थमा बैठे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी के आधार पर विंडीज टीम ने 49 रनों की बढ़त हासिल की है।

इससे पहले, श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान करुणारत्ने 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। वहीं ओसादा फर्नांडो के रूप में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। फर्नांडो भी 14 रन बनाकर रन आउट हुए। श्रीलंका के दो खिलाड़ी रन आउट हुए। 

इससे पहले, विंडीज की ओर से सर्वाधिक रन स्कोरर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट रहे जिन्होंने 72 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की ओर से रमेश मेंडिस ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किये हैं। एंबुलदेनिया और प्रवीण जयविक्रमा को 2-2 सफलता मिली। कायले मायर्स 36 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए 46 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं। श्रीलंका की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान करुणारत्ने 6 रन बनाकर रनआउट हो गए। वहीं ओसादा फर्नांडो के रूप में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। फर्नांडो भी 14 रन बनाकर रन आउट हुए। 

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.