खेल डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। पाकिस्तानी पारी में हसन अली का विकेट लेने के साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने केवल 44वें मैच में ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में दो सौ विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम दर्ज है।
उन्होंने 93 मैचों में 439 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर शॉन पोलाक है। उन्होंने 108 मैचों में 421 झटके हैं। इनके बार दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में एम नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), एम मोर्कल (309), जैक्स कालिस (291) और वीडी फिलेंडर (224) शामिल हैं।