Sport News : श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में

Samachar Jagat | Saturday, 30 Jul 2022 09:14:47 AM
Sport News : Srihari Nataraja in final of 100m backstroke event

बîमघम : भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54 . 55 सेकंड के समय से सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। वह अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएत्जे ने दोनों सेमीफाइनल में सबसे तेज 53.67 सेकेंड का समय निकाला।

बेंगलुरू के 21 वर्ष के नटराज ने इससे पहले अपनी हीट में 54 . 68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। वह अपनी हीट में तीसरे सबसे तेज और कुल पांचवें सबसे तेज तैराक रहे थे। साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके । प्रकाश पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाय में अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे । उन्होंने 25 . 01 सेकंड का समय निकाला । शीर्ष 16 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे हैं । कुशाग्र पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3 : 57 . 45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर रहे । कुशाग्र और प्रकाश अब दूसरे वर्ग में चुनौती पेश करेंगे । प्रकाश पुरूषों की 100 और 200 मीटर बटरफ्लाय में जबकि कुशाग्र पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में उतरेंगे । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.