Sport Updates : मयामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचकर नंबर वन रैंकिग पर स्वियातेक

Samachar Jagat | Saturday, 26 Mar 2022 03:03:24 PM
Sport Updates : Sviatec at number one ranking by reaching third round of Miami Open

मियामी गार्डस: इगा स्वियातेक ने मियामी ओपन के दूसरे दौर में स्विटजरलैंड कर विक्टोरिया गोलुबिच को 6 . 2, 6 . 0 से हराकर डब्ल्यूटीए रैंकिग में पहला स्थान हासिल कर लिया और यह मुकाम पाने वाली वह पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई ।एशले बार्टी के संन्यास लेने के बाद अब स्वियातेक का नंबर वन पर पहुंचना तय है चाहे मियामी ओपन का नतीजा कुछ भी निकले। नवंबर 1975 में कम्प्यूटर रैंकिग शुरू होने के बाद से स्वियातेक नंबर वन पर पहुंचने वाली 28वीं महिला होगी । वह 2016 में 903वें स्थान पर थी और 2018 में पहली बार शीर्ष 500 में पहुंची । वह 2020 में 17वीं रैंकिग पर पहुंची और पिछले साल नौवें स्थान पर थी ।

अमेरिका की कोको गॉ ने चीन की वांग कियांग को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । ब्राजील की बीट्रिज हदाद माइया ने मारिया सक्कारी को 4 . 6, 6 . 1, 6 . 2 से मात दी । वहीं शेल्बी रोजर्स ने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।पुरूष वर्ग में 16वीं रैंकिग वाले रीली ओपेलका को अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूनडोलो के खिलाफ मैच कंधे की चोट के कारण छोड़ना पड़ा । वहीं हुजो गास्टन ने 2०वीं रैंकिग वाले अमेरिकी जॉन इसनेर को 7 . 6, 6 . 4 से हराया । दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने 166वीं रैंकिग वाले बोरना कोरिच को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 3 से हराया । निक किर्गियोस ने पांचवीं रैंकिग वाले आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 3, 6 .0 से मात दी । वहीं नौवीं रैंकिग वाले यानिक सिनेर ने एमिल रूसुवुओरी को 6 . 4, 3 . 6, 7 . 6 से हराया । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.