- SHARE
-
मैड्रिड : भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने कठिन हालात में बैक नाइन पर दो बर्डी लगाते हुए मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर लिया । इस साल लय हासिल करने की कोशिश में जुटी त्वेसा ने एक अंडर 71 स्कोर किया और वह संयुक्त 56वें स्थान पर है । भारत की वाणी कपूर और अमनदीप द्राल कट में प्रवेश से चूक गए । वाणी एक शॉट से चूक गई जबकि 64 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया ।