Sports News : खराब मौसम के बीच भारत को अपने युवा सितारों के चमकने की उम्मीद

Samachar Jagat | Monday, 27 Jun 2022 03:01:50 PM
Sports News :  India hopes for its young stars to shine amidst bad weather

मालाहाइड (आयरलैंड) |  आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को उमरान मलिक जैसे अपने युवा खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन और मौसम के साफ रहने की उम्मीद होगी । बारिश के कारण पहला मैच 12 . 12 ओवर का ही कर दिया गया था । कल भी मौसम खराब रहने का अनुमान है जिसका असर इस मैच पर भी पड़ सकता है । चोट के कारण रूतुराज गायकवाड़ रविवार को बल्लेबाजी नहीं कर सके और उनके पूरी तरह से फिट नहीं होने पर टीम में यही बदलाव होगा ।

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में पूरी मजबूत टीम उतारी जानी है लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है । तेज गेंदबाज उमरान इस मौके को जरूर भुनाना चाहेंगे । उनका आकलन रविवार के मैच में महंगे रहे एक ओवर के दम पर करना सही नहीं होगा । वह पारी का छठा ओवर था और हैरी टेक्टर ने उमरान की रफ्तार का पूरा फायदा उठाया ।

कप्तान हार्दिक पंड्या पहले ही कह चुके हैं कि उमरान पुरानी गेंद से बेहतर गेंदबाजी करता है लिहाजा उसे पावरप्ले के बाद मौका दिया गया । भुवनेश्वर कुमार गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने के अपने हुनर के कारण आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे । आवेश खान डैथ ओवरों में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और वह इसमें सुधार करना चाहेंगे ।
भारतीय गेंदबाजों को टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा जो टी20 क्रिकेट में बेखौफ बल्लेबाजी के लिये मशहूर हो रहे हैं । एक और शानदार पारी उन्हें आईपीएल का अनुबंध दिला सकती है ।

हार्दिक ने सात विकेट से पहला मैच जीतने के बाद कहा था ,'' उसके कुछ शॉट्स दर्शनीय थे ।’’ आयरलैंड के बल्लेबाजों ने तो निराश नहीं किया लेकिन उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा । तेज गेंदबाज लय हासिल करने के लिये जूझते रहे जिससे भारतीय बल्लेबाजों ने मनचाही दिशा में चौके छक्के लगाये । आयरलैंड जैसी टीम को भारत जैसी टीम के खिलाफ खेलने का मौका बार बार नहीं मिलता और वे इस मौके को भुनाने की फिराक में जरूर होंगे । हार्दिक और हुड्डा ने पारी की शुरूआत करते हुए आफ स्पिनर एंडी मैकब्रायन की जमकर धुनाई की और अब वह बेहतर होमवर्क के साथ इन बल्लेबाजों के सामने उतरेंगे ।
टीमें :
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिह, उमरान मलिक।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टîलग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग। मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से शुरू होगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.