- SHARE
-
खेल डेस्क। ओशाडा फर्नांडो (91) और लाहिरु थिरिमाने (76) की बेहतरीन पारियों की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शानदार वापसी कर ली है।
ओशाडा फर्नांडो और लाहिरु थिरिमाने की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने इस मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 153 रनों की महत्वपर्ण बढ़त हासिल कर ली।
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान टीम की पहली पारी 271 रनों पर समेटने के बाद मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 255 रन बना लिए। दिन के खेल की समाप्ति के समय धनंजय डि सिल्वा 46 और पी निसंका 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
श्रीलंका की पहली पारी केवल 169 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाकर 102 रन की बढ़त ली थी।