खेल डेस्क। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस साल रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इन दोनों ही आगामी टूर्नामेंटों के लिए रैना और भुवनेश्वर को संभावित 30 खिलाडिय़ों में जगह नहीं दी है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने पत्र के माध्यम से इस प्रकार की जानकारी है।

हालांकि सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार 10 जनवरी से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में यूपी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों ही क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास करेंगे। इस साल अप्रेल में आईपीएल के भारत में होने की संभावना है।
गौरतलब है कि सुरेश रैना ने पिछले साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने हालांकि आईपीएल में खेलते रहने का फैसला किया था।