- SHARE
-
खेल डेस्क। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम जहां 244 रन पर ही आउट हो गई वहीं दूसरी ओर भारत को लगातार दूसरा झटका लगा है। आस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेल रहा है। लेकिन इससे पहले भारतीय पारी के दौरान पंत चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया। उनकी जगह रिद्धिमान साहा अभी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इसी बीच भारतीय टीम जब क्षेत्ररक्षण करने उतरी तो रविंद्र जड़ेजा भी घायल हो गए हैं। उनकी बाईं कोहनी में चोट लगी है। इसलिये उन्हें भी स्कैन के लिए मैदान बीच में ही छोड़ना है। टीम इंडिया की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो नाबाद रहे। उन्होंने 37 गेंदों पर 28 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए।
आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 26.2 ओवर के खेल में 96 रन पर दो विकेट गंवा दिये हैं। पहली पारी में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पुकोवस्की दूसरी पारी में मात्र 10 रन ही बना पाए। वहीं वॉर्नर को 13 रन पर अश्विन ने पगबाधा आउट किया।