- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। रविवार को चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारत को मैच जीतने के लिए चौथी पारी में 407 रनों की जरूरत है। भारत की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है।
टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 ओवर के खेल में 2 विकेट पर 94 रन बना लिये हैं। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर 52 रन पर आउट हुए। उन्हें पेट कमिंस ने स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। वहीं चेतेश्वर पुजारा 9 रन और कप्तान रहाणे एक रन पर क्रीज पर मौजूद है। रोहित शर्मा ने 98 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले भारतीय टीम को पहला झटका गिल के रूप में लगा। पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले शुभमन गिल दूसरी पारी में जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वह फैसले को बदल नहीं सके और उनको आखिर में आउट करार दिया गया। गिल ने 64 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।