- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत की पारी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत दूसरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। पंत को कोहनी पर चोट लगी थी।
चैकअप के बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए ये जानकारी दी। इससे पहले पंत ने 67 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसके बाद पंत हेजलवुड की गेंद पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे।
तीसरे दिन भारतीय पारी आस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में 100.4 ओवरों में 244 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने सर्वाधिक 50-50 रनों की पारी खेली।