- SHARE
-
खेल डेस्क। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल जा रही वनडे सीरीज के दौरान भारतीय सरजमीं पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी आयोजन हो रहा है। इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा सहित कई युवा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है।
अभिषेक शर्मा के बाद कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने भी तूफानी शतकीय पारी खेली है। आज तमिलनाडु के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड बी में खेले जा रहे इस मैच में केव 46 गेंदों पर 102 रनों की धुआंधार पारी खेली और नाबाद लौटे।
इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर ही कर्नाटक की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 245 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। सरथ बीआर ने 23 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली। पडिक्कल ने चौथी बार टी20 में नाबाद रहते हुए शतक लगाया है। 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी तमिलनाडु की टीम केवल 100 रन पर ही ढेर हो गई। कर्नाटक ने मैच 145 रन से जीता।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें