- SHARE
-
खेल डेस्क। दीपक चाहर और राहुल चाहर की घातक गेंदबाज के बाद अर्जित गुप्ता की शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजयी शुरुआत की।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर (10 रन पर तीन विकेट) और राहुल चाहर (27 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाज के सामने विदर्भ आज इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट डी ग्रुप के मैच में 19.3 ओवर में ही केवल 104 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में राजस्थान ने 14.3 ओवरों में सात विकेट खोकर 106 रन बनाकर जीत हासिल की। तीन विकेट से मिली इस जीत में अर्जित गुप्ता ने 23 गेंदों पर 41 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए।
राजस्थान की ओर से बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए। कप्तान अशोक मेनारिया तो खाता भी नहीं खोल सके। राजस्थान ने अपने पांच विकेट केवल 54 रन पर ही गंवा दिए थे। इससे पहले राजस्थान की ओर से दीपक चाहर और राहुल चाहर के तीन-तीन विकटों के अलावा अनिकेत चौधरी ने दो और रवि विश्नोई ने एक विकेट अपने नाम किया।