T-20 : आयरलैंड के अनजाने से क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग ने ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल मैचों में तोड़ दिया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, ट्वेंटी-20 मैचों में ये कारनाम करने वाले पहले क्रिकेटर बने ?

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 02:26:48 PM
T-20 : Ireland's unknowingly cricketer Paul Stirling broke this record of Virat Kohli in Twenty20 International matches, becoming the first cricketer to achieve this feat in Twenty20 matches?

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट की दुनिया में आयरलैंड के अनजाने से खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग ने आज यूएई के खिलाफ तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में 40 रनों की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे खास बात ये है कि ट्वेंटी-20 में पॉल स्टर्लिंग ने जो रिकॉर्ड बनाया है उसे उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर ये कमाल किया है। दरअसल आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पॉल के अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में 288 चौके हो गए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 285 ही चौके हैं। 

आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, आज रविवार को यूएई के खिलाफ तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में हालांकि आयरलैंड को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पॉल स्टर्लिंग ने 40 रनों की अपनी पारी में चार चौके लगाकर विराट कोहली का सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। इस मैच से पहले पॉल स्टर्लिंग के 284 चौके थे जिसके बाद चार चौके लगाने के बाद वे अब 288 पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली अब उनसे तीन चौके पीछे हैं। 

वहीं अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिंन गप्टिल हैं। गप्टिल के नाम 256 चौके दर्ज हैं। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के रोहित शर्मा 252 चौके वहीं पांचवें नंबर पर आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच मौजूद हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.