T-20 World Cup 2021 : ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में सुपर-12 के 11वें क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड का मुकाबला नामीबिया से, आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन बनाए, पॉल स्टर्लिंग ने खेली इतने रनों की पारी ?

Samachar Jagat | Friday, 22 Oct 2021 04:40:29 PM
T-20 World Cup 2021  : Ireland's match against Namibia in the 11th qualifying match of the Super-12 in the Twenty20 World Cup, Ireland batting first scored 95 for three in 15 overs, Paul Stirling played the innings of so many runs?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज शुक्रवार को 11वें मैच में आयरलैंड का सामना नामीबिया से हो रहा है। मैच शारजहा में खेला जा रहा है। आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबिर्नि ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आयरलैंड ने खबर लिखे जाने तक 15 ओवरों में तीन विकेट पर 95 रन बना लिये हैं। आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग सर्वाधिक 38 रन बनाकर आउट हुए। स्टर्लिंग ने 24 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक छक्का भी लगाया। 

 

The Irish openers are off to a flyer in Sharjah ????

At the end of the Powerplay, they are 55/0.#T20WorldCup | #NAMvIRE | https://t.co/xv8AGpwHXi pic.twitter.com/IOlBR6m2V9

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2021

आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, आयरलैंड के लोकप्रिय बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 25 रन बनाए। वहीं डेलेनी 9 रन बनाकर डेविड वीस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गया। 

नामीबिया की ओर से डेविड वीस, बर्नार्ड स्कॉल्ट्स और जेन फ्राईलिंक को एक-एक सफलता मिल चुकी है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.