T-20 World Cup Super-12 : नामीबिया ने आयरलैंड को अंतिम क्वालीफाइंग मैच में 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास, ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 में पहुंचा नामीबिया, आयरलैंड की टीम बाहर, बांग्लादेश, श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने भी बनाई अंतिम-12 में जगह

Samachar Jagat | Friday, 22 Oct 2021 10:37:01 PM
T-20 World Cup Super-12 : Namibia made history by defeating Ireland by 8 wickets in the final qualifying match, Namibia reached the Super-12 of the Twenty20 World Cup, Ireland's team out, Bangladesh, Sri Lanka and Scotland also made it to the last-12

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग राउंड में आज शुक्रवार को 11वें मैच में नामीबिया ने इतिहास रचते हुए आयरलैंड को कड़े मुकाबले में 8 विकेट से हराकर ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 में प्रवेश कर लिया। हार के साथ ही आयरलैंड की टीम सुपर-12 की जंग से बाहर हो गई। आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में सुपर-12 में बांग्लादेश, श्रीलंका, नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें पहुंची हैंं। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 125 रन बनाए। जवाब में नामीबिया ने आसानी के साथ 18.2 ओवरों में दो विकेट पर 126 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। नामीबिया ने तीन में से दो मुकाबले जीतकर चार अंकों के साथ सुपर-12 का टिकट कटाया। आयरलैंड के एकमात्र जीत के साथ दो ही अंक रह गए। 

 

The moment history was made ????️#T20WorldCup #NAMvIRE https://t.co/SP8mZdcANb

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2021

नामीबिया की ओर से कप्तान जेरार्ड ईरेसमस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। कप्तान ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगााया। टीम के ओपनर क्रेग विलियम ने 15 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे ओपनर जेन ग्रीन ने 32 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। 
 

Namibia hold their nerves to script history in Sharjah ✍️#NAMvIRE report ????#T20WorldCup https://t.co/H1h5C5v1tg

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 22, 2021

डेविड वीस ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक अंदाज अपनाते हुए मात्र 14 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन जड़ दिये। आयरलैंड की ओर से कर्टिस कैंफर को दो विकेट मिले। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 125 रन बनाए। आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 38 रन बनाकर आउट हुए। स्टर्लिंग ने 24 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक छक्का भी लगाया। वहीं कप्तान एंडी बालबिर्नि ने 21 रन बनाए। नामीबिया की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट जेन फ्राइलिंक ने लिये। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.