अब भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है Team India, ये है समीकरण

Hanuman | Tuesday, 31 Dec 2024 09:45:14 AM
Team India can still reach the final of ICC World Test Championship, this is the equation

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के मेलबर्न में खेले गए चौथे मैच में मिली हार के बार भारतीय टीम के आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत ही कम हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबसे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। अब एक स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका की टीम दौड़ में है।

ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सबसे अच्छा मौका है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब आत्मनिर्भर नहीं है। उसे अब फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। कंगारू टीम के तीन मुकाबले बाकी हैं, जबकि इंडिया का एक और श्रीलंका के दो मैच अभी होने हैं। ऑस्ट्रेलिया बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच में जीत कर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा होने पर भारत और श्रीलंका की टीम रेस से बाहर हो जाएगी। 

भारत को हर हाल में जीतना होगा सिडनी टेस्ट
वहीं भारतीय एक कंडीशन में फाइनल में पहुंच सकती है। सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से 2-0 या कम से कम 1-0 से हार का सामना करना पड़े। ऐसा होने पर उसे फाइनल में जगह मिल जाएगी।  श्रीलंकाई टीम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद फाइनल में पहुंच जाएगी। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.