Mumbai Test : मुंबई में टीम इंडिया ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में एक और बडा़ कीर्तिमान, होम ग्राउंड्स पर लगातार 14वीं सीरीज जीतकर रचा इतिहास, 2013 से भारत ने नहीं हारी कोई टेस्ट सीरीज, आस्ट्रेलिया की जीत का यहां रुका था सिलसिला ?

Samachar Jagat | Monday, 06 Dec 2021 01:58:56 PM
Team India made another big record in Test cricket in Mumbai, created history by winning 14th consecutive series at home grounds, India has not lost any Test series since 2013, Australia's winning streak stopped here?

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर होम सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। इस तरह टीम इंडिया ने होम ग्राउंड पर लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम इंडिया होम ग्राउंड पर 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी इसके बाद से भारतीय टीम ने पिछले आठ सालों में होम ग्राउंड पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। 8 सालों में भारत ने लगातार 14 होम टेस्ट सीरीज अपने नाम कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने पास ही रखा है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने होम ग्राउंड्स पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। 

आस्ट्रेलिया लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का कारनाम दो बार कर चुका है। आस्ट्रेलिया ने 1994 से 2000 तक लगातार होम ग्राउंड्स पर 10 टेस्ट मैचों में सीरीज जीती थी। वहीं 2004 से 2008 तक आस्ट्रेलिया ने फिर से ये कारनाम दोहराया था। लेकिन 10 मैचों के बाद एक बार फिर से आस्ट्रेलिया का टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला रुक गया था। 

अन्य टीमों के लगातार टेस्ट सीरीज में जीत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज ने 1976 से 1986 तक लगातार 8 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड ने 2009 से 2012 तक सात लगातार टेस्ट सीरीज जीती हैं। साउथ अफ्रीका ने 1998 से लेकर 2001 तक लगातार सात सीरीज में जीत हासिल की है। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.