IND v/s AUS : टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका, पारी के 7वें ओवर में ओपनर बेथ मूने को 4 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया, आस्ट्रेलिया बैकफुट पर

Samachar Jagat | Saturday, 02 Oct 2021 01:46:31 PM
Team India's fast bowler Jhulan Goswami gave the first blow to Australia, clean bowled opener Beth Mooney for 4 runs in the 7th over of the innings, Australia on the backfoot

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच कैरारा में खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच का आज शनिवार को तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन 8 विकेट पर 377 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी है। वहीं पहली पारी में खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को पारी के सातवें ओवर में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बड़ा झटका देते हुए ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी को 4 रनों पर चलता किया है। मूनी को झूलन ने चार रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। मूनी ने 16 गेंदों का सामना किया। आस्ट्रेलिया को पहला झटका झूलन गोस्वामी ने दिया। गोस्वामी अब तक एक ओवर मेडन भी डाल चुकी हैं। 

 

⚡️#AUSvIND | https://t.co/cKISkEvPH4pic.twitter.com/R8qdlb1tSa

— ICC (@ICC) October 2, 2021

Jhulan Goswami strikes ????

Beth Mooney is clean bowled for 4!#AUSvIND | https://t.co/cKISkEvPH4 pic.twitter.com/S4HpUMdEV3

— ICC (@ICC) October 2, 2021

टीम इंडिया की ओर से पहले दिन स्मृति मंधाना के 127 रन के बाद दीप्ति शर्मा ने 66 रनों की पारी खेली। वहीं तानिया भाटिया 22 रन बनाकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर ने 13 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से अनुभवी आलराउंडर झूलन गोस्वामी 7 रन और मेघना सिंह 2 रन पर नाबाद रहीं। आस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी, स्टैला कैंपबेल और सोफी मोलीन्यूक्स ने 2-2 विकेट लिये। एक विकेट एश्ले गार्डनर के खाते में आया। 

इससे पहले, कल 2 विकेट पर 276 रन से आगे खेलते हुए आज 112.2 ओवर में तीन सौ रन का आंकड़ा पार कर लिया है।आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिनभारत की ओर से स्मृति मंधाना 127 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं पूनम राउत 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। कप्तान मिताली राज ने 30 रनों का योगदान दिया। मिताली राज रनआउट हुईं।

 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.