Tenis Sport : फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में कोर्ट पर घुसी पर्यावरण कार्यकर्ता

Samachar Jagat | Saturday, 04 Jun 2022 10:37:06 AM
Tenis Sport : Environmental activists entered the court in the French Open semi-finals

पेरिस : कैस्पर रूड और मारिन सिलिच के बीच फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल के दौरान एक पर्यावरण  कार्यकर्ता  कोर्ट पर घुस गई और धातु की वायर से खुद को नेट से बांधकर घुटने के बल बैठ गई । उसकी टीशर्ट पर लिखा था ,'' वी हैच 1028 डेज लेफ्ट (हमारे पास 1028 दिन बचे हैं) ।’’ इस वजह से खेल करीब 13 मिनट तक बाधित रहा ।

फ्रेंच टेनिस महासंघ ने रूड की जीत के बाद जारी एक बयान में कहा ,'' फ्रांस की एक युवती कोर्ट पर घुस गई थी जिसके पास वैध टिकट था ।’’ वह कई मिनट तक कोर्ट पर ही रही जिसके बाद चार सुरक्षाकर्मी उसे बाहर निकालकर ले गए । महासंघ ने कहा ,'' सुरक्षाकर्मियों ने पहले यह पड़ताल की कि वह कोर्ट पर कैसे घुसी । उसे बाहर निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया ।’’ टूर्नामेंट निदेशक एमेली मोरेस्मो कोर्ट के प्रवेश के पास खड़ी होकर देख रही थी । दोनों खिलाड़ियों को इस दौरान सुरक्षित लॉकर रूम में ले जाया गया । 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.