- SHARE
-
खेल डेस्क। आईपीएल के आगामी सत्र की 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों की सूची जारी कर दी है। अब चेन्नई में होने वाली इस नीलामी में केवल 292 खिलाडिय़ों पर ही बोली लग सकेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की इस सूची में कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स के बेटे को शामिल किए जाने से विवाद बढ़ गया है।
इसी कारण अब भारतीय बोर्ड पर आईपीएल में बेटावाद को बढ़ावा देने के आरोप भी लगे हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल नीलामी के लिए जिन 292 खिलाडिय़ों की सूची जारी की है इसमें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, सैयद किरमानी के बेटे सादिक किरमानी और दिलीप दोशी के बेटे नयन दोशी का नाम भी शामिल है।
जबकि नयन दोशी ने तो नौ साल से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। जबकि सादिक किरमानी ने पिछले ढाई वर्षों में टी-20 मैच नहीं खेला है। जबकि इस सूची में बीसीसीआई ने कई प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को जगह नहीं दी है। इसमें बिहार के आशुतोष अमन और मेघालय के पुनीत बिष्ट का नाम शामिल हैं। दोनों ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था।