आज से शुरू हो रहा है WPLका तीसरा संस्करण, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

Hanuman | Friday, 14 Feb 2025 12:47:59 PM
The third edition of WPL is starting today, the first match will be played between these teams

खेल डेस्क। महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण आज से वडोदरा में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टक्कर हो सकती है।

गुजरात को घरेलू प्रशंसकों का समर्थन मिलना तय है। आज ये मैच मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाना है। इसे स्पोट्र्स 18 के अलावा जियोहॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी दर्शक देख सकते हैं।  टूर्नामेंट के मुकालबे बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में सभी की नजरें भारत के उदीयमान क्रिकेटरों के साथ ही अनुभवी खिलाडिय़ों पर भी होगी।

शैफाली वर्मा इसमें शानदार प्रदर्शन कर फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतेंगी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कई घरेलू क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार किया है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.