खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद अब भारत की नजर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फतह करने पर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

इसी सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए यह भी तय हो गया कौन अंपायरिंग की भूमिका निभाएंगे। दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान कोई न्यूट्रल अम्पायर नहीं होगा। यानी एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए टेस्ट मैचों में घरेलू अम्पायरों को नियुक्त करना इस टेस्ट सीरीज में भी जारी रहेगा।

चेन्नई में होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों में नितिन मेनन, अनिल चौधरी और विरेंदर शर्मा अम्पायरिंग करते नजर आएंगे। नितिन मेनन आईसीसी के एलीट पैनल अम्पायर हैं जबकि चौधरी और विरेंदर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जगवाल श्रीनाथ मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।