- SHARE
-
खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल के आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इस बात का ऐलान स्टेन पहले ही कर चुके हैं।
इसी कारण अब आरसीबी को डेल स्टेन के स्थान पर अपनी टीम में नया खिलाड़ी शामिल करना है। आरसीबी में स्टेन का स्थान लेने के लिए तीन गेंदबाजों के नाम सामने आ रहे हैं। स्टेन का स्थान लेने वाले दावेदारों में तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन शामिल हैं।
मिचेल स्टार्क पहले भी आरसीबी की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल का अनुभव होने के कारण उन्हें स्टेन की जगह मिल सकती है। आईपीएल में वह 27 मैचों में 34 विकेट झटक चुके हैं।
न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है। आरसीबी उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आरसीबी में अपनी जगह बना सके हैं। वह पहले भी इस टीम की ओर से आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में 18 विकेट भी ले चुके हैं।