- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों की टीमों के सामने चोटिल खिलाडिय़ों की समस्या बड़ी परेशानी का कारण रही है।
अब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की का भी चोट के कारण ब्रिस्बन में शुक्रवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। यह बल्लेबाज सिडनी टेस्ट के दौरान डाइव लगाकर गेंद रोकते हुए चोट हो गया था। इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बयान दिया है।
जस्टिन लैंगर ने आज वर्चुअल प्रेस कॉफे्रेंस के दौरान बताया कि विल पुकोवस्की के कंधे में पहले से सूजन थी। उन्होंने बताया कि विल पुकोवस्की के फिट नहीं होने के स्थिति में 15 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे आखिरी टेस्ट में मार्कस हैरिस उनके स्थान पर खेलेंगे। गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है।