खेल डेस्क । भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम को ये झटका
सिडनी में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शेष बचे एक वनडे मैच तथा टी-20 सीरीज से बाहर होने के कारण लगा हैं।
अब उनके स्थान पर आर्सी शॉर्ट को टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। आर्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 20 टी-20 मैच खेले हैं। इनमे उन्होंने 592 रन बनाये हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर क्षेत्ररक्षण करते समय घायल हो गए थे। उनका स्कैन कराया गया था। चोट की गम्भीरता को देखते हुए उन्हें तीसरे वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर करना पड़ा।वही तेज गेंदबाज पैट क्यूमिंस को कैनबरा में खेले जाने वाले तीसरे वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।