- SHARE
-
खेल डेस्क। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के इस सत्र में पहला शतक लगाने की उपलब्धि बंगाल की टीम के सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह ने हासिल की। उन्होंने एलीट ग्रुप बी में झारखंड के खिलाफ ये शतकीय पारी खेली।
विवेक सिंह की शतकीय पारी के दम पर इस मुकाबले में बंगाल ने झारखंड को 16 रन से शिकस्त दी। मैच में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में झारखंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी।
बंगाल की ओर से विवेक सिंह की नाबाद 100 रन बनाए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 64 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेली। बंगाल की ओर से गोस्वामी ने भी 27 रन बनाए।
वहीं झारखंड की ओर से विराट सिंह ने 47, उत्कर्ष सिंह ने 28 और इशान किशन ने 22 रन का योगदान दिया।