- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ आज से मेलबर्न में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम अपनी पहली पारी में केवल 195 रन ही बना सकी। इस पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
इस पारी में स्मिथ खाता खोले बिना ही भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन का शिकार हो गए है। स्मिथ केवल आठ गेंदों का ही सामना कर सके। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं।
दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से केवल 159 रन पीछे हैं, जबकि उसके पास नौ विकेट शेष हैं। भारत की ओर से शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।