- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अब फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। ये पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज फिल्म कोबरा के माध्यम से फिल्मी में डेब्यू करेंगे। हाल ही में इरफान पठान की इस तमिल फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है।
भारत के स्टार खिलाडिय़ों में शामिल रह चुके इरफान पाठन की फिल्म कोबरा का टीजर लोगों को बहुत ही पसंद आया है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर 6वें नंबर पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है।
कोबरा फिल्म में तमिल फिल्मों के सुपर स्टार चियान विक्रम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में इरफान पठान तुर्की के एक इंटरपोल अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। जबकि चियान विक्रम एक गणितज्ञ की भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि इरफान पठान अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह 173 अन्तरराष्ट्रीय मैचों में 301 विकेट झटक चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2821 रन भी बनाए हैं।