खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार से सिडनी में शुरू होगी। भारतीय टीम को इस सीरीज के लिए पुराने रिकॉर्ड को भुलाकर मैदान में उतरना होगा।

भारतीय टीम का ऑस्टे्रेलियाई धरती पर एक दिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर 51 वनडे मैचों में से केवल 13 ही जीत सकी है। जबकि 36 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं पूरे मैचों की बात की जाएं ताक दोनों टीमें अब तक 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से 78 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को 52 मैचों में सफलता प्राप्त हो सकी है। दोनों देशों के बीच पहला वनडे 6 दिसंबर, 1980 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। यह मैच भारतीय टीम ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीता था।