खेल डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए हैं। हालांकि ढाका में खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 409 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

जवाब में बांग्लादेश ने भी 47 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। मैच में आज वेस्टइंडीज की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा (92), नकरुमाह बोनर (90) और अल्जारी जोसेफ (82) शतक बनाने से चूक गए।

वेस्टइंडीज ने आज पांच विकेट पर 223 रन से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट ने 47, जॉन कैम्पबेल ने 36 और जे ब्लैकवुड ने 28 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से अबु जायेद और तैजुल इस्माल चार-चार विकेट हासिल करने में सफल रहे। एक-एक विकेट सौम्या सरकार और हसन मिराज ने हासिल किया।