- SHARE
-
खेल डेस्क। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट के लिए आज का दिन विशेष है। आज ही के दिन पहला अन्तरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला गया था। ये मैच ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। टी-20 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग (55 गेंदों पर 98) की तूफानी पारी के दम पर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में कीवी टीम 20 ओवरों में केवल 170 रन ही बना सकी।
रिकी पोंटिंग ने अपनी तूफानी पारी के दौरान आठ चौके और पांच छक्के लगाए। कंगारू टीम की ओर से साइमंड्स ने 32, माइक हसी ने 31 और साइमन कैटिच ने 30 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट स्टायरिस ने सर्वाधिक 66 रन का योगदान दिया था।