- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमेश यादव पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर गए है।
अब भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए उमेश यादव के स्थान पर अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। उमेश यादव मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे। अब उमेश यादव रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश लौट गए हैं।
हालांकि सिडनी टेस्ट में उमेश का स्थान कौन लेगा इस बात का फैसला मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के सिडनी पहुंचने के बाद लिया जाएगा। गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी भारत-ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है।