खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हो, लेकिन मैच के अन्तिम दिन भारतीय कप्तानी विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा ली है।

विराट कोहली ने मैच के पांचवें दिन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है। क्लाइव लॉयड ने बतौर कप्तान 5233 रन बनाए थे।

विराट कोहली बतौर कप्तान अब तक 5282 रन बना चुके हैं। उनसे आगे अब दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (8,659), ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (6,623) और रिकी पोंटिंग (6,542) ही है। भारत ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली अभी तक 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं।