- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम मैच में चार सौ से अधिक रन की बढ़त बना चुकी है।
भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 62 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान विराट कोहली एक समय अंपायर से उलझते हुए भी नजर आए। चेपॉक में तीसरे दिन लंच से पहले मैदान अंपायर नितिन मेनन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पिच के संवेदनशील क्षेत्र में दौडऩे की वजह से चेतावनी दी।
इस दौरान नितिन मेनन ने विराट कोहली को रन भागने के दौरान उस क्षेत्र में नहीं जाने के लिए बोला। भारतीय कप्तान को अंपायर की ये चेतावनी पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर अपनी ओर से नाराजगी भी जताई। विराट कोहली इस दौरान अंपायर नितिन मेनन से बहस करते नजर आए।