- SHARE
-
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में खेली गई अर्धशतकीय पारी का फायदा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। विराट कोहली की शीर्ष 5 में एंट्री हो गई हैं।
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में दो स्थान नीचे खिसककर 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 781 रेटिंग के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर कायम है। आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक स्थान का फायदा मिला।
इससे एक बार फिर से उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने रैंकिंग में बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। नंबर-6 पर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका के क्विटन डिकॉक को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह चार स्थान ऊपर चढ़कर टॉप-15 में शामिल हो गए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें